मिशन वंदे भारत: बीते 24 घंटे में 800 से ज्यादा भार
वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लगातार भारतीयों की एयर इंडिया के विमान वापसी कराई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है. वहीं मालदीव से 698 लोगों को वापस लेकर INS जलाश्व कुछ घंटों के बाद कोच्चि पहुंचने वाला है.