आतंकी संगठन IS के सरगना बगदादी का खात्मा, डोनाल्ड
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट (IS) का सरगना अबु बकर अल-बगदादी कल रात सीरिया में एक अमेरिकी सैन्य अभियान में मारा गया. ट्रंप ने कहा कि ऑपरेशन लगभग दो घंटे तक चला और बगदादी अपने तीन बच्चों को एक सुरंग में ले गय