प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंक मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य को दोहराते हुए गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सोमवार को कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश आतंक के प्रति शून्य सहनशीलता के दृष्टिकोण के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है.
गृह मंत्रालय ने 2024 की अपनी वर्षांत समीक्षा में कहा कि गृह मंत्रालय ने हिज्ब-उत-तहरीर को यूएपीए के तहत एक आतंकवादी संगठन घोषित किया. इसके साथ ही गोल्डी बरार और कासिम गुज्जर को आतंकवादी घोषित किया गया. नौ संगठनों को गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है.