गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (21 मार्च) को राज्यसभा को संबोधित करते हुए 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का वादा किया. गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए अमित शाह ने मंत्रालय के काम को गिनाया. उन्होंने कहा कि, पिछले 10 साल में वो काम हुए हैं, जो आजादी के बाद अब तक नहीं हुए थे.
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है.उन्होंने राज्यसभा में आतंकवाद के प्रति नरम रुख अपनाने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना की. उन्होंने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि, अनुच्छेद 370 को हटाकर मोदी सरकार ने संविधान निर्माताओं के 'एक संविधान, एक ध्वज' के सपने को पूरा किया है.