विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूरत के कुछ युवाओ ने 'स्वच्छालय' कार्यक्रम अंतर्गत पॉलीथीन से होने वाली हानि एवं उसके उपयोग को रोकने हेतु सूरत की बड़ी सब्जी मंडी सरदार मार्किट में नॉन वूवन थैलों का वितरण भी किया। स्वच्छालय' कार्यक्रम के सदस्यों न सब्जी मण्डियों में पहुंचकर वहां आने वाले सभी सब्जी क्रेताओं को न केवल थैलों का वितरण किया बल्कि उन्हें पॉलीथीन के दुष्प्रभाव को बताकर उनका उपयोग न करने की अपील की। सदस्यों द्वारा कपड़े के थैलों के वितरण के साथ ही पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के बारे में बताया गया तथा उससे पशुओं एवं जनमानस को भी होने वाली हानि के बारे में बताया। थैली का वितरण करने के लिए 25 टीम बनाई गई थी । कार्यक्रम के मुखिया आलोक चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम सदस्यों द्वारा आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना लाने हेतु कहा गया कि हम सब आज यह संकल्प लेकर जाएं कि वे वर्ष में कम से कम एक दिन किसी भी अवसर पर न केवल एक पौधे का रोपण करें बल्कि उनका लालन पालन भी करें।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूरत के कुछ युवाओ ने 'स्वच्छालय' कार्यक्रम अंतर्गत पॉलीथीन से होने वाली हानि एवं उसके उपयोग को रोकने हेतु सूरत की बड़ी सब्जी मंडी सरदार मार्किट में नॉन वूवन थैलों का वितरण भी किया। स्वच्छालय' कार्यक्रम के सदस्यों न सब्जी मण्डियों में पहुंचकर वहां आने वाले सभी सब्जी क्रेताओं को न केवल थैलों का वितरण किया बल्कि उन्हें पॉलीथीन के दुष्प्रभाव को बताकर उनका उपयोग न करने की अपील की। सदस्यों द्वारा कपड़े के थैलों के वितरण के साथ ही पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के बारे में बताया गया तथा उससे पशुओं एवं जनमानस को भी होने वाली हानि के बारे में बताया। थैली का वितरण करने के लिए 25 टीम बनाई गई थी । कार्यक्रम के मुखिया आलोक चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम सदस्यों द्वारा आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन चेतना लाने हेतु कहा गया कि हम सब आज यह संकल्प लेकर जाएं कि वे वर्ष में कम से कम एक दिन किसी भी अवसर पर न केवल एक पौधे का रोपण करें बल्कि उनका लालन पालन भी करें।