झांसी के जिला अस्पताल में लगी भीषण आग में 10 नवजात की मौत की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हलचल शुरू हो गई है. इसी क्रम में राजधानी के 75 से ज्यादा अस्पतालों को फायर विभाग ने नोटिस जारी किया है. फायर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को तमाम अस्पतालों की जांच की और वहां पर पाया कि अस्पताल में फायर सुरक्षा से संबंधित कोई भी व्यवस्था नहीं हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि ऐसे अस्पतालों में केजीएमयू से लेकर सिविल अस्पताल भी शामिल हैं. इन्हें नोटिस जारी किया गया है.