दुनिया भर में आज पांचवां योग दिवस मनाया जा रहा है. आपको बता दे कि PM मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर से योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव आने के तीन महीने के अंदर ही इसके आयोजन की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद दुनियाभर के 170 देश 21 जून को विश्व योग दिवस मनाते है. पांचवें योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग के आसन कर रहे हैं.
रांची से पीएम मोदी का सेहतमंद संदेश
5वें विश्व योग दिवस पर सेहतमंद संदेश
आज मेरे रांची आने की 3 बडी वजहः पीएम मोदी
योग के जरिए बीमारी और गरीब के चंगुल से निकालना है
ये प्रदेश प्रकृति के बहुत करीब है
पानी, पोषण, पर्यावरण, परिक्षम जीवन के लिए बहुत अहम
भारत में दिल से जुडी बीमारियों में बढोतरी हुई
युवाओं में भी दिल की बीमारी की समस्या बढी
शांति, समृद्धि, सदूभाव के लिए योग
पानी, पोषण, पर्यावरण, परिश्रम जीवन के लिए बहुत अहम
अमीरी-गरीबी और सरहद से परे है योग, हर कोई करे
दुनिया भर में आज पांचवां योग दिवस मनाया जा रहा है. आपको बता दे कि PM मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर से योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव आने के तीन महीने के अंदर ही इसके आयोजन की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद दुनियाभर के 170 देश 21 जून को विश्व योग दिवस मनाते है. पांचवें योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग के आसन कर रहे हैं.
रांची से पीएम मोदी का सेहतमंद संदेश
5वें विश्व योग दिवस पर सेहतमंद संदेश
आज मेरे रांची आने की 3 बडी वजहः पीएम मोदी
योग के जरिए बीमारी और गरीब के चंगुल से निकालना है
ये प्रदेश प्रकृति के बहुत करीब है
पानी, पोषण, पर्यावरण, परिक्षम जीवन के लिए बहुत अहम
भारत में दिल से जुडी बीमारियों में बढोतरी हुई
युवाओं में भी दिल की बीमारी की समस्या बढी
शांति, समृद्धि, सदूभाव के लिए योग
पानी, पोषण, पर्यावरण, परिश्रम जीवन के लिए बहुत अहम
अमीरी-गरीबी और सरहद से परे है योग, हर कोई करे