बीजेपी देश की सबसे अमीर पार्टी है. वित्त वर्ष 2023-24 में पार्टी ने 4,340.47 करोड़ रुपये आय घोषित की है. यह राशि देश के सभी छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 74.57 प्रतिशत है. लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी की आय उसके नजदीकी प्रतिद्वंद्वियों से कई गुना ज्यादा है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी.
राष्ट्रीय दलों की कुल आयः रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 4,340.473 करोड़ रुपये की आय घोषित की. कांग्रेस की कुल आय 1,225.12 करोड़ रुपये थी. सीपीआई(एम) ने 167.636 करोड़ रुपये कुल आय घोषित की. बीएसपी की कुल आय 64.7798 करोड़ रुपये थी. आम आदमी पार्टी की कुल आय 22.68 करोड़ रुपये थी. एनपीईपी की कुल आय 0.2244 करोड़ थी.