भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. उन्हें साउथैम्टन में शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मेच में ICC की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी माना गया है. ICC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि कोहली को ICC की आचार संहिता के नियम 2.1 के तहत दोषी पाया गया है. गौरतलब है कि इस नियम के अनुसार, किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खिलाड़ी द्वारा अत्यधिक अपील करने पर जुर्माना लगाया जाता है. शनिवार की घटना अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर का मामला है जब कोहली एक LBW की अपील करते हुए अंपायर अलीम डार की ओर जोरदार अपील करते हुए बढ़े थे. बता दे कि कोहली ने मैच रेफरी क्रिस बॉड के सामने अपना अपराध कबूल लिया है. इसलिए उनके खिलाफ कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. उन्हें साउथैम्टन में शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मेच में ICC की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी माना गया है. ICC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि कोहली को ICC की आचार संहिता के नियम 2.1 के तहत दोषी पाया गया है. गौरतलब है कि इस नियम के अनुसार, किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खिलाड़ी द्वारा अत्यधिक अपील करने पर जुर्माना लगाया जाता है. शनिवार की घटना अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर का मामला है जब कोहली एक LBW की अपील करते हुए अंपायर अलीम डार की ओर जोरदार अपील करते हुए बढ़े थे. बता दे कि कोहली ने मैच रेफरी क्रिस बॉड के सामने अपना अपराध कबूल लिया है. इसलिए उनके खिलाफ कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है.