भारत में श्रम के मामले में नारी शक्ति ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि महिला श्रम बल भागीदारी दर (एफएलएफपीआर) वर्ष 2022-23 में बढ़कर 37 फीसदी पर पहुंच गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, नारी शक्ति को इस ऊंचाई पर पहुंचाने में सरकार की नीतिगत पहलों का बड़ा योगदान रहा है।