संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को 12वां दिन है, लेकिन हर दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में काफी हंगामा होता है. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. आज भी संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में मौजूद हैं. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल प्रदर्शन के समय अपने साथ एक काला बैग लेकर आए थे, जिसमें लिखा था मोदी-अडाणी भाई-भाई.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा जॉर्ज सोरोस का मुद्दा इसलिए उठा रही है ताकि अपनी विफलताओं को छिपाया जा सके. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब देते हुए कहा कि मणिपुर की स्थिति से सख्ती से निपटा जा रहा है. हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.