Added on : 2024-12-10 13:40:56
संसद में विपक्षी दलों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि विपक्ष दल के नेता सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं जबकि विपक्षी दलों ने नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाये. बुधवार को दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे पहले चर्चा थी कि सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर चर्चा के लिए इसे आज जेपीसी में भेज सकती है. सरकार इस विधेयक पर आम राय बनाने के पक्ष में है और आज लोक सभा में पेश किया जा सकता है. इस विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति नहीं मिली है. बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में इसे शामिल किया था. पार्टी ने कहा था कि इसे लागू करने पर काम किया जाएगा. वहीं, इस सत्र की शुरुआत से ही सरकार और विपक्षी दलों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर गतिरोध बना हुआ है. सोमवार को भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. इसके चलते लगभर पूरे दिन सदन की कार्यवाही स्थगित रही.