LG के अभिभाषण पर जवाब देते हुए CM रेखा गुप्ता ने कहा है कि जो भी वादे संकल्प पत्र में किये गए हैं। वो जबतक पूरे नहीं होते मैं और मेरी पूरी टीम चैन से नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को जब शपथ ग्रहण हुआ, उसकी दिन हम सचिवालय आए। एक एक पल का उपयोग किया। पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को पास किया। यमुना जी की आरती में गए, यमुना जी से कहा कि हम अपना संकल्प पूरा करेंगे।