शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दो जून को सरेंडर करना है. सुप्रीम कोर्ट ने उनको लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी. केजरीवाल ने बुधवार को कहा है कि वो जेल से ही सरकार चलाने की इजाजत के लिए अदालत का रुख करेंगे. अगर इस्तीफा दिया तो भाजपा की सरकार को विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाने की खुली छूट मिल जाएगी. ये लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक होगा.