जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह बैठक में मौजूद थी और इस दौरान सरकार और विपक्ष दोनों ने काफी समझदारी दिखाई.उन्होंने कहा कि हम एक देश के तौर पर एक हैं और इस मामले में केंद्र सरकार की आलोचना नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रवादी पार्टी की ओर से बैठख में मौजूद थी. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने काफी समझदारी दिखाई. यह समय सत्ताधारी और विपक्ष के तौर पर एक-दूसरे की कमियां निकालने और एक-दूसरे की आलोचना करने का नहीं है, बल्कि इस हमले के खिलाफ एक देश के तौर पर एकजुट होने और खड़े होने का है. इसलिए, इसके खिलाफ एक देश के तौर पर एकजुट होने की जरूरत थी."