प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) हमले (2019) की चौथी बरसी पर मंगलवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।" वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "उनका अदम्य साहस हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा।" इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।