भोपाल ।मध्यप्रदेश में आई ए एस अधिकारियों के भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का लगातार विरोध हो रहा है । विपक्षी दलों का कहना है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की आचार संहिता को तोड़ रहे ऐसे अफसरों को उनके पदों से हटाया जाना चाहिए ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश के सतना जिले के कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को निर्वाचन संबंधी दायित्व और प्रक्रिया से मुक्त करने की मांग भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से की है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव अरविन्द श्रीवास्तव और सह राज्य सचिव शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि सतना के कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा और नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही विगत दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक आयोजन में शामिल हुए थे।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भाजपा से संबद्ध है।मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में यदि उक्त दोनों अधिकारी निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया में संलग्न रहेंगे तो इनके द्वारा भाजपा के समर्थन में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने की आशंका है।इस दोनों अधिकारियों का आचरण सेवा शर्तों और आचार संहिता के अनुरूप नहीं है।इसलिए चुनाव आचार संहिता के पालन और चुनाव में पारदर्शिता कायम रखने हेतु इन दोनों अधिकारियों को निर्वाचन के दायित्व और समस्त निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया से मुक्त करने की मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त से की है।