राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी का संकट गहराया हुआ है. इस मसले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा है. इस मामले पर जस्टिस प्रशांत कुमार की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में अदालत ने याचिका में खामियों को सुधारने के लिए कहा था.