WhatsApp अपनी ऐप में लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. नए ऑथेंटिकेशन फीचर के बाद अब खबर आई है कि ऐप में कई बदलाव होने वाले है. WaBetaInfo के ट्वीट के मुताबिक WhatsApp ने अपने बीटा वर्जन के लिए नया डिज़ाइन उपलब्ध कराया है. इस रीडिजाइन अपडेट से वॉट्सऐप के Setting ऑप्शन का लुक और लेआउट बदल जाएगा.
ट्वीट में जारी की गई फोटो को देखा जाए तो पहले जहां यूज़र्स को Settings में Account, Chats, Notification, Payments, Data & Storage, Invite a friend और इसके बाद Help का ऑप्शन दिखाई देता है. वहीं डिजाइन बदलने के बाद वॉट्सऐप में इसके सिक्वेंस बदले हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा Accounts के नीचे पहले Privacy, Security, Two-Step verification, change number जैसे ऑप्शन सिर्फ लिखे हुए हैं, वहीं नए डिज़ाइन में लिखे हुए ऑप्शन के साथ ही इसका सिम्बल भी बना हुआ है.
साथ ही यूज़र्स अपने Profile पर जाएंगे तो उन्हें अलग से ‘Name’, ‘About’ और ‘Phone’ की कैटेगरी अलग से लिखी हुई दिखाई देगी. बता दें कि ये अपडेट बीटा के 2.19.45 वर्जन के लिए पेश किया गया है.
WhatsApp अपनी ऐप में लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. नए ऑथेंटिकेशन फीचर के बाद अब खबर आई है कि ऐप में कई बदलाव होने वाले है. WaBetaInfo के ट्वीट के मुताबिक WhatsApp ने अपने बीटा वर्जन के लिए नया डिज़ाइन उपलब्ध कराया है. इस रीडिजाइन अपडेट से वॉट्सऐप के Setting ऑप्शन का लुक और लेआउट बदल जाएगा.
ट्वीट में जारी की गई फोटो को देखा जाए तो पहले जहां यूज़र्स को Settings में Account, Chats, Notification, Payments, Data & Storage, Invite a friend और इसके बाद Help का ऑप्शन दिखाई देता है. वहीं डिजाइन बदलने के बाद वॉट्सऐप में इसके सिक्वेंस बदले हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा Accounts के नीचे पहले Privacy, Security, Two-Step verification, change number जैसे ऑप्शन सिर्फ लिखे हुए हैं, वहीं नए डिज़ाइन में लिखे हुए ऑप्शन के साथ ही इसका सिम्बल भी बना हुआ है.
साथ ही यूज़र्स अपने Profile पर जाएंगे तो उन्हें अलग से ‘Name’, ‘About’ और ‘Phone’ की कैटेगरी अलग से लिखी हुई दिखाई देगी. बता दें कि ये अपडेट बीटा के 2.19.45 वर्जन के लिए पेश किया गया है.