आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस में दो आरोपियों को जमानत मिलने से डॉक्टरों में रोष है. पश्चिम बंगाल संयुक्त चिकित्सक मंच (डब्ल्यूबीपीडी) ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर मामले की सीबीआई जांच को लेकर मंगलवार से कोलकाता में धरना-प्रदर्शन शुरू करने की योजना बना रहा है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पांच संघों के एक छत्र संगठन डब्ल्यूबीजेपीडी का प्रस्तावित प्रदर्शन 26 दिसंबर तक डोरेना क्रॉसिंग पर आयोजित किया जाएगा. डब्ल्यूबीजेपीडी के संयुक्त संयोजक डॉक्टर पुण्यब्रत गन ने कहा, 'हम सीबीआई द्वारा पूरक आरोपपत्र तत्काल पेश करने की भी मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूबीजेपीडी ने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को पत्र लिखकर 10 दिवसीय प्रदर्शन की अनुमति मांगी है.