प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि वह किसी को भी संविधान (Constitution) के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे, खासकर जब बात धर्म के आधार पर आरक्षण के मुद्दे की हो. पीएम मोदी ने धौरहरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है, लेकिन इंडिया गठबंधन तुष्टीकरण की नीति के तहत एससी/एसटी, ओबीसी के आरक्षण का हिस्सा मुसलमानों को देने की योजना बना रहा है. उनकी नजर आपके 'मंगलसूत्र', आपके खेत, आपकी संपत्ति पर भी है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, कांग्रेस देश में आरक्षण का कर्नाटक मॉडल लागू करना चाहती है."