भाजपा ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ नाव्या हरिदास को मैदान में उतारा है. इससे वायनाड उपचुनाव में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. चुनाव आयोग द्वारा वायनाड उपचुनाव की घोषणा किए जाने के फौरन बाद कांग्रेस ने केरल की इस संसदीय सीट से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किया था.
वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को वायनाड लोकसभा उपचुनाव में वाम मोर्चा एलडीएफ का उम्मीदवार बनाया है. वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. यह सीट लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के छोड़ने के कारण खाली हुई, जो लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीटों से सांसद चुने गए थे. लेकिन उन्होंने गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली को चुना.