गुजरात में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. 14 दिन की रिमांड पर लिए गए इन चारों आतंकियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इन आतंकियों की देश में बड़ी तबाही मचाने की योजना थी. इन आतंकियों को हिंदू नेताओं के साथ-साथ बीजेपी, आरएसएस नेताओं की टारगेट किलिंग का काम भी दिया गया था. यहूदी इलाके इनके टारगेट पर थे. उन्हें इस काम के लिए श्रीलंकाई मुद्रा में 4 लाख रुपये मिले थे.