लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पेश होने से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बिल को बहुत सोच समझकर और प्लानिंग के साथ लाया गया है. AIMPLB ने कहा कि जेपीसी द्वारा उठाई गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया गया. सरकार ने हमारे किसी भी सुझावों को नहीं माना. इसका मतलब है कि यह बिल हमारे समुदाय के लिए और भी खतरनाक हो गया है.