लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल, मंगलवार को होगी। सात चरणों में सबसे बड़े इस चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। ये राज्य हैं - असम (4 सीट), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गुजरात (26), गोवा (2), जम्मू और कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), महाराष्ट्र (14), ओडिशा (6), यूपी (10), पश्चिम बंगाल (5), दादरा और नगर हवेली (1) और दमन और दीव (1)। (नीचे देखिए पूरा शेड्यूल) मालूम हो, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 96 सीटों पर वोट डाले गए थे। लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और 23 मई, गुरुवार को सभी सीटों के नतीजे घोषित होंगे।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल, मंगलवार को होगी। सात चरणों में सबसे बड़े इस चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। ये राज्य हैं - असम (4 सीट), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गुजरात (26), गोवा (2), जम्मू और कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), महाराष्ट्र (14), ओडिशा (6), यूपी (10), पश्चिम बंगाल (5), दादरा और नगर हवेली (1) और दमन और दीव (1)। (नीचे देखिए पूरा शेड्यूल) मालूम हो, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 96 सीटों पर वोट डाले गए थे। लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी और 23 मई, गुरुवार को सभी सीटों के नतीजे घोषित होंगे।