दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान हो गया है. इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाता हैं, जो अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस बार 2,39,905 युवा मतदाता (18-19 वर्ष) हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. वहीं, वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1,09,368 वरिष्ठ नागरिक व 100 वर्ष से अधिक उम्र के 783 मतदाता हैं. 79,885 पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाता हैं