दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। सूबे की नई दिल्ली विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी चुनावी फ्रॉड करके चुनाव जीतना चाहती है। बता दें कि AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबले के लिए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार प्रवेश वर्मा को घेरने की कोशिश कर रही है।