पंजाब के बठिंडा (ग्रामीण) से 'आप' विधायक अमित रतन को गुरुवार को निगरानी विभाग ने घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया। 'एएनआई' के अनुसार, निगरानी विभाग की टीम ने विधायक को घूस लेते समय पकड़ा था। हाल ही में निगरानी विभाग ने विधायक के कथित करीबी राशिम गर्ग को Rs4 लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था।