महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस आज यानी गुरुवार को तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह राज्य के 21वें मुख्यमंत्री होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दक्षिण मुंबई के विशाल आजाद मैदान में आयोजित समारोह में एनसीपी नेता अजित पवार सहित दो उपमुख्यमंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे नए मंत्रालय का हिस्सा होंगे या नहीं. जबकि फडणवीस ने कहा कि, उन्होंने शिंदे से सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया है. इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस मोर्चे पर मीडिया को बुधवार को बाद में अपडेट किया जाएगा. बता दें कि, फडणवीस को सर्वसम्मति से राज्य भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी.