उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. वहीं उत्तराखंड की कुल पांच सीटों के लिए पहले चरण में ही मतदान हो जाएंगे. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से आज शाम पांच बजे से अगले 72 घंटो तक के लिए उत्तराखंड से लगी नेपाल की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा. ताकि कोई भी अनचाहा व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके. सीमा की सुरक्षा के लिए एसएसबी के जवान तैनात रहते है. ऐसे में किसी भी आपातकाल की स्थिति में एसएसबी कमांडेंट और एआरओ के प्राधिकार पत्र होने पर ही किसी को आवाजाही की इजाजत मिल पाएगी