टैरिफ सहित कई मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए चार दिवसीय दौेरे पर अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस नई दिल्ली पहुंचे. अपने दौरे के पहले दिन वेंस प्राइम मिनिस्टर नरेद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज से अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं. वेंस की ये यात्रा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगी. उपराष्ट्रपति जेडी अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और अपने बच्चों के साथ इंडिया की पहली भारत यात्रा पर आए हैं.