युएस के दो सेनेटर ने अमेरिका आना चाहते लीगल इमिग्रन्ट्स की संख्या अगले एक दसक में आधी करने का प्रस्ताव किया है। इस प्रस्ताव से बडी संख्या में भारतीयों को असर हो सकता है। रिपब्लिकन सेनेटर टॉम कॉटन और डेविड परर्ड्यु के इस प्रस्ताव का मकसद युएस में दाखिल हो रहें कम स्किल वालों को रोकना है, जिससे अमेरिका के जॉब मार्केट पर बुरा प्रभाव ना पडे।