सोमालिया में अमेरिकी सेना ने हवाई हमले में अल-शबाब के 13 आतंकियों को मार गिराया है। अल-शबाब सोमालिया का सबसे खतरनाक आतंकी समूह है। अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने बताया कि यह हवाई हमला लोअर शीबेले में किया गया। यह हमला सोमालिया सेना को समर्थन देने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा हैं जो यहां आतंकवादी नेटवर्क और क्षेत्र में उसके लड़ाकों के भर्ती के प्रयासों पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
अल-कायदा से जुड़े आतंकी राजधानी मोगादिशु में बमबारी के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि दिसंबर में लगभग आधा दर्जन अमेरिकी हवाई हमलों में 62 अल-शबाब आतंकियों को मार डाला था। वे सोमालिया के सैन्य अड्डे पर हमला करने की तैयारी में थे।
सोमालिया में इस साल का यह 10 वां अमेरिकी हवाई हमला है। इसने अफ्रीका के सबसे घातक इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के खिलाफ हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका राष्ट्र में पिछले साल लगभग 50 हमले किए थे। गुरुवार को एक हवाई हमले में पड़ोसी हिरान क्षेत्र में 24 अल-शबाब आतंकियों को मार गिराया।
Courtesy: GNS
सोमालिया में अमेरिकी सेना ने हवाई हमले में अल-शबाब के 13 आतंकियों को मार गिराया है। अल-शबाब सोमालिया का सबसे खतरनाक आतंकी समूह है। अमेरिकी अफ्रीका कमांड ने बताया कि यह हवाई हमला लोअर शीबेले में किया गया। यह हमला सोमालिया सेना को समर्थन देने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा हैं जो यहां आतंकवादी नेटवर्क और क्षेत्र में उसके लड़ाकों के भर्ती के प्रयासों पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
अल-कायदा से जुड़े आतंकी राजधानी मोगादिशु में बमबारी के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि दिसंबर में लगभग आधा दर्जन अमेरिकी हवाई हमलों में 62 अल-शबाब आतंकियों को मार डाला था। वे सोमालिया के सैन्य अड्डे पर हमला करने की तैयारी में थे।
सोमालिया में इस साल का यह 10 वां अमेरिकी हवाई हमला है। इसने अफ्रीका के सबसे घातक इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के खिलाफ हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका राष्ट्र में पिछले साल लगभग 50 हमले किए थे। गुरुवार को एक हवाई हमले में पड़ोसी हिरान क्षेत्र में 24 अल-शबाब आतंकियों को मार गिराया।
Courtesy: GNS