Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-05-15 14:36:23

लोकसभा चुनाव में आखिरी दौर का मतदान 19 मई को होना है. 23 मई को चुनाव के नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. खबर है कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने थर्ड फ्रंट के नेताओं को चि्टठी लिखी है.

सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने यूपीए और गैर एनडीए पार्टी प्रमुखों को पर्सनल लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने सारे नेताओं को 21 मई को दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फ़ोन पर बातचीत भी की है.

21 मई को 22 विपक्षी दल मिलने वाले हैं  

बता दें कि विपक्ष लगातार NDA को सत्ता से बाहर रखने के लिए प्रयास कर रहा है. कहा जा रहा है कि 22 विपक्षी दल दिल्ली में 21 मई को मिलने वाले हैं. इसमें वे गठबंधन के बारे में चर्चा करेंगे. दक्षिण भारत के कई नेता जिनमें चंद्रबाबू नायडू, के चंद्रशेखर राव, एचडी कुमारास्वामी और पिनराई विजयन की भाग लेने की उम्मीद है.

चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं विपक्ष को एकजुट 

दरअसल,  लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चंद्रबाबू नायडू विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. इसी कड़ी में नायडू अलग-अलग क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. 21 मई को वो ममता बनर्जी से मिलने वाले थे, लेकिन 'दीदी' ने चुनाव के नतीजे आने तक ऐसी मीटिंग टालने की बात कही थी.

लोकसभा चुनाव में आखिरी दौर का मतदान 19 मई को होना है. 23 मई को चुनाव के नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. खबर है कि यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने थर्ड फ्रंट के नेताओं को चि्टठी लिखी है.

सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने यूपीए और गैर एनडीए पार्टी प्रमुखों को पर्सनल लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने सारे नेताओं को 21 मई को दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फ़ोन पर बातचीत भी की है.

21 मई को 22 विपक्षी दल मिलने वाले हैं  

बता दें कि विपक्ष लगातार NDA को सत्ता से बाहर रखने के लिए प्रयास कर रहा है. कहा जा रहा है कि 22 विपक्षी दल दिल्ली में 21 मई को मिलने वाले हैं. इसमें वे गठबंधन के बारे में चर्चा करेंगे. दक्षिण भारत के कई नेता जिनमें चंद्रबाबू नायडू, के चंद्रशेखर राव, एचडी कुमारास्वामी और पिनराई विजयन की भाग लेने की उम्मीद है.

चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं विपक्ष को एकजुट 

दरअसल,  लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चंद्रबाबू नायडू विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. इसी कड़ी में नायडू अलग-अलग क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. 21 मई को वो ममता बनर्जी से मिलने वाले थे, लेकिन 'दीदी' ने चुनाव के नतीजे आने तक ऐसी मीटिंग टालने की बात कही थी.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया