यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा से पहले एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. गोरखपुर निवासी महिला कांस्टेबल को एसटीएफ ने पकड़ा है. उसके मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड मिले हैं. महिला कांस्टेबल के साथ ही एसटीएफ ने 3 अन्य को भी हिरासत में लिया है.
एसटीएफ ने जिस महिला कांस्टेबल को पकड़ा है, वो गोरखपुर के बांसगांव की रहने वाली है. उसे एसटीएफ ने घर से उठाया है. वर्तमान में वो श्रावस्ती में तैनात है. उसके अलावा एसटीएफ ने जिन 3 लोगों को हिरासत में लिया है वो तीनों लड़के हैं.