यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी. इसके बाद से यूपी ही नहीं पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. बुधवार यानी 4 दिसंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संभल जाने का ऐलान कर रखा है. इसके लिए उनका काफिला दिल्ली से रवाना हो चुका है. यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने पर यूपी पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया. पुलिस की ओर से काफिले को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच काफिले को आगे बढ़ने देने के लिए तीखी नोकझोंक हो रही है. काफिले के सामने पुलिस के जवान बैरिकेडिंग के पीछे कतार लगाकर खड़े हो गए हैं.