काकोरी कांड के आज 100 साल पूरे हो गए हैं। देश भर में क्रांतिकारियों को याद किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रांतिकारियों को सम्मान देने के लिए
देश भर में आज से 'हर घर तिरंगा अभियान'अभियान शुरू होगा. इस दौरान देशवासियों से अपने घरों दफ्तर पर तिरंगा फहराने और सोशल मीडिया एकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) में अपनी फोटो के साथ तिरंगे को भी फोटो लगाने की अपील की गई है. यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. वहीं आज 9 अगस्त 2024 से 'काकोरी ट्रेन एक्शन' की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ हो गया. सीएम योगी की पहल पर वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के जरिए प्रेरित किया जाएगा.