पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार दावा किया कि गंगासागर मेला कुंभ मेले से भी बड़ा है ऐसे में केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो काफी लंबे समय से गंगासागर को राष्ट्रीय मेला बनाने की मांग कर रही हैं. लेकिन अभी तक केंद्र ने दर्जा नहीं दिया. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद से इस मेले का खर्चा राज्य सरकार की तरफ से किया जाता है.