वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का भी यह पहला बजट है. गौरतलब है कि GST के लागू होने से पहले महंगा/सस्ता हर बजट का आकर्षण हुआ करता था, लेकिन अब ज्यादातर चीजें GST काउंसिल से तय होती हैं. फिर भी बजट में टैक्स दरों में बदलाव की वजह से कुछ चीजें महंगी या सस्ती हुई हैं. आइए नजर डालते हैं कि कौन सी चीजें महंगी हुई हैं और कौन सी चीजें सस्ती.
ये चीजें महंगी हुईं
पेट्रोल और डीजल
सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकू
सोना और चांदी
पूरी तरह आयातित कार
स्प्लिट एयर-कंडिशनर
लाउडस्पीकर
डिजिटल विडियो रिकॉर्डर
आयातित किताबें
सीसीटीवी कैमरा
काजू
आयातित प्लास्टिक
साबुन निर्माण का कच्चा माल
विनाइल फ्लोरिंग, टाइल्स
ऑप्टिकल फाइबर
सिरेमिक टाइल्स और वॉल टाइल्स
आयातित स्टेनलेस स्टील के प्रॉडक्ट्स
आयातित ऑटो पार्ट्स
न्यूजप्रिंट और अखबारों व पत्रिकाओं के कागज
संगमरमर
फर्निचर माउंटिंग
ये चीजें सस्ती हुईं
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पुर्जे
कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल चार्जर
सेट टॉप बॉक्स
रक्षा उपकरणों का आयात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपना पहला बजट पेश किया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का भी यह पहला बजट है. गौरतलब है कि GST के लागू होने से पहले महंगा/सस्ता हर बजट का आकर्षण हुआ करता था, लेकिन अब ज्यादातर चीजें GST काउंसिल से तय होती हैं. फिर भी बजट में टैक्स दरों में बदलाव की वजह से कुछ चीजें महंगी या सस्ती हुई हैं. आइए नजर डालते हैं कि कौन सी चीजें महंगी हुई हैं और कौन सी चीजें सस्ती.
ये चीजें महंगी हुईं
पेट्रोल और डीजल
सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकू
सोना और चांदी
पूरी तरह आयातित कार
स्प्लिट एयर-कंडिशनर
लाउडस्पीकर
डिजिटल विडियो रिकॉर्डर
आयातित किताबें
सीसीटीवी कैमरा
काजू
आयातित प्लास्टिक
साबुन निर्माण का कच्चा माल
विनाइल फ्लोरिंग, टाइल्स
ऑप्टिकल फाइबर
सिरेमिक टाइल्स और वॉल टाइल्स
आयातित स्टेनलेस स्टील के प्रॉडक्ट्स
आयातित ऑटो पार्ट्स
न्यूजप्रिंट और अखबारों व पत्रिकाओं के कागज
संगमरमर
फर्निचर माउंटिंग
ये चीजें सस्ती हुईं
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पुर्जे
कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल चार्जर
सेट टॉप बॉक्स
रक्षा उपकरणों का आयात