दिल्ली ।आज से देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना महंगा हो गया है । दरअसल, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम 15,000 रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवाट करने का ऐलान किया है।
एक जून से यह नया आदेश लागू हो रहा है। जिसके बाद अनुमान है कि आपको अपनी मनपसंद टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला, होंडा, एथर, हीरो आदि के ईवी स्कूटर खरीदने के लिए अधिक जेब ढीली करनी पड़े। बता दें कि भारी उद्योग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि घटी हुई सब्सिडी सभी रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 1 जून से लागू होगी।