साल 2019 के दो महीने पूरे हो गए हैं और तीसरा महीना शुरू हो गया है. दुनियाभर में पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने इन दो महीने में दो कमाल के फीचर्स ऐड किए हैं. इसमें से एक ‘ग्रुप कॉलिंग शॉर्टकट’ और दूसरा ‘फेस लॉक/टच आईडी’ फीचर है. हालांकि इसके कई फीचर्स अभी टेस्टिंग स्टेज पर है, जिन्हें जल्द सारे यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जाएगा. आइए जानते है उन दो नए फीचर्स के बारे में जिन्हें साल 2019 में पेश किया गया है और देखते हैं कैसे काम करते हैं ये दो नए फीचर्स.
Face Lock/Touch ID
इस अपडेट के बाद यूज़र्स की चैट और सिक्योर हो गई है. इस नए फीचर का फायदा यह होगा कि WhatsApp आपका चेहरा देखकर या फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा. फिलहाल ये सिर्फ iOS यूज़र्स के लिए ही है, मगर जल्द इसे एंड्रॉयड के लिए भी पेश किय जाएगा. WhatsApp फेस आईडी और टच आईडी दोनों को अपने ऐप में इंटीग्रेट किया गया है. WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में जल्द ही Require TouchID नाम का नया ऑप्शन है.
साल 2019 के दो महीने पूरे हो गए हैं और तीसरा महीना शुरू हो गया है. दुनियाभर में पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने इन दो महीने में दो कमाल के फीचर्स ऐड किए हैं. इसमें से एक ‘ग्रुप कॉलिंग शॉर्टकट’ और दूसरा ‘फेस लॉक/टच आईडी’ फीचर है. हालांकि इसके कई फीचर्स अभी टेस्टिंग स्टेज पर है, जिन्हें जल्द सारे यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जाएगा. आइए जानते है उन दो नए फीचर्स के बारे में जिन्हें साल 2019 में पेश किया गया है और देखते हैं कैसे काम करते हैं ये दो नए फीचर्स.
Face Lock/Touch ID
इस अपडेट के बाद यूज़र्स की चैट और सिक्योर हो गई है. इस नए फीचर का फायदा यह होगा कि WhatsApp आपका चेहरा देखकर या फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा. फिलहाल ये सिर्फ iOS यूज़र्स के लिए ही है, मगर जल्द इसे एंड्रॉयड के लिए भी पेश किय जाएगा. WhatsApp फेस आईडी और टच आईडी दोनों को अपने ऐप में इंटीग्रेट किया गया है. WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में जल्द ही Require TouchID नाम का नया ऑप्शन है.