डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में प्रमुखपद का भार संभाला अभी एक ही महिना हुआ है और उनके खिलाफ इम्पीटमेन्ट की कार्रवाई करने के लिये तैयारियां शुरु हो गई है। अमेरिका के संविधान के अनुसार कोई भी राष्ट्रप्रमुख देश के हित के खिलाफ, या फिर अंतरराष्ट्रीय संबंधो के खिलाफ काम कर रहा है ऐसा वहां की कांग्रेस-संसद को लगे तो प्रमुख को हटाने के लिए इम्पीच किया जा सकता है। ट्रंप अपने कुछ फैंसलों के कारण सब तरफ से घिर रहे है और शायद उनके खिलाफ इम्पीच की कार्रवाई हो सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में प्रमुखपद का भार संभाला अभी एक ही महिना हुआ है और उनके खिलाफ इम्पीटमेन्ट की कार्रवाई करने के लिये तैयारियां शुरु हो गई है। अमेरिका के संविधान के अनुसार कोई भी राष्ट्रप्रमुख देश के हित के खिलाफ, या फिर अंतरराष्ट्रीय संबंधो के खिलाफ काम कर रहा है ऐसा वहां की कांग्रेस-संसद को लगे तो प्रमुख को हटाने के लिए इम्पीच किया जा सकता है। ट्रंप अपने कुछ फैंसलों के कारण सब तरफ से घिर रहे है और शायद उनके खिलाफ इम्पीच की कार्रवाई हो सकती है।