अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यमन के हूतियों को सुधर जाने की चेतावनी दे रहे थे। बावजूद वह मान नहीं रहे थे तो अब ट्रंप ने यमन के हूतियों का 'डेथ ऑर्डर' जारी कर दिया है। अपने राष्ट्रपति का आदेश पाते ही अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने हूतियों के ठिकानों पर भीषण बमबारी शुरू कर दी है। ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। इसमें 18 लोगों की मौत हुई है। ट्रंप ने हूतियों पर हमले के साथ ईरान को भी बड़ी चेतावनी दे डाली है।