यूपी डीजीपी मुख्यालय ने रविवार को 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित 15 IPS अफसरों का स्थानांतरण कर दिया. बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाने के बाद अब एसपी वृंदा शुक्ला को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) में ट्रांसफर किया गया है. वहीं सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को 32 वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात किया गया है. इसके अलावा जौनपुर, बलिया, देवरिया, अंबेडकरनगर, अमेठी, कासगंज और हाथरस के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला गया है.