टोरेस पोंजी घोटाले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने प्लैटिनम हर्न कंपनी के सीईओ तौसीफ रियाज को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घोटाला सामने आने के बाद कई हफ्तों तक फरार रहने के बाद रियाज को लोनावला के एक होटल से पकड़ा गया.
गिरफ्तार किए जाने के बाद रियाज को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तारी टोरेस ज्वैलरी की धोखाधड़ी वाली निवेश योजना की चल रही जांच के बीच हुई है, जिसने 3700 से अधिक निवेशकों को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया है.