प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा दीपावली से पहले बनारस ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अहम है. प्रधानमंत्री 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात बनारस को देंगे. इसके अलावा लगभग 3400 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देशभर के एयरपोर्ट समेत अन्य योजनाओं के लिए मिलेगी. पीएम मोदी करीब 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली बनारस के नए एयरपोर्ट की बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी कुल 5 घंटे काशी में रहेंगे. वह कुल 23 परियोजनाओं के 6611 करोड़ रुपये की सौगात पूरे देश को देंगे. इनमें यूपी 7 शहरों के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार की भी परियोजनाएं शामिल हैं.