पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी 'तृणमूल कांग्रेस' (टीएमसी) 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा, "हम जनता के समर्थन के बल पर (चुनाव) लड़ेंगे...विश्वास है कि जो लोग बीजेपी को हराना चाहते हैं, वे टीएमसी को वोट करेंगे।" गौरतलब है, टीएमसी वर्तमान में लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है।