दिल्ली और हैदराबाद समेत देशभर के कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूलों को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली के सीआरपीएफ स्कूल को दो और हैदराबाद के सीआरपीएफ स्कूल को एक धमकी मिली. जानकारी के मुताबिक, यह धमकी इन स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए ईमेल के जरिए दी गई.
यह धमकी भरे ईमेल रविवार सुबह नई दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में हुए जोरदार विस्फोट के एक दिन बाद मिले. रोहिणी में हुए विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक साइनबोर्ड, आस-पास की दुकानों के होर्डिंग और घटनास्थल के पास खड़ी गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए.