राजधानी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ईमेल के ज़रिए बम की धमकियां मिली हैं. आर.के. पुरम में दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को बम की धमकियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस के अपडेट के मुताबिक DPS, जीडी गोयंका स्कूलों के अलावा मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को भी ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दल, पुलिस और फायर अधिकारी स्कूलों में मौजूद हैं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मेल में लिखा गया है-