शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने और कहा कि जो कोई भी सांप्रदायिक विद्वेष फैलाता है, वह हिंदू नहीं हो सकता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का 'हिंदुत्व' स्वच्छ है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की चुनौती भी दी. वह शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.